जन विकास परिषद और जनेश्वर विकास केंद्र के सौजन्य से बाबा साहब अंबेडकर की जयंती समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि समारोह की सूरवात समाहरणालय स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात संविधान निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया ।
उक्त विषय पर विचार ब्यक्त करते हुए डा सुमन लता, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह, कवि कालिका सिंह, साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उज्जवल रंजन, वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अंबेडकर साहब अत्यंत ही गरीब परिवार से आने के बावजूद अपने लग्न और मेहनत से उच्च शिक्षा हासिल किया। साथ ही संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
पूर्व पुलिस पदाधिकारी अशोक सिंह, सफल व्यवसाई विरेन्द्र प्रसाद ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह ने भी अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। समारोह में दया पात्र सिंह, गिरजेश नारायण सिंह , अशोक पाण्डे, रवीरंजन सिन्हा, अजीत सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।