सभी प्रखण्डों में निरंतर धावादल संचलित कर बाल श्रमिकों को विमुक्त करने तथा दोषी नियोजक के विरुद्ध कठोर करें कार्रवाई:डीएम 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में श्रम विभाग, जिला निबन्धन एवं परामर्श केन्द्र कौशल विकास, जिला नियोजनालय की समीक्षात्मक बैठक अयोजित की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्डों में निरंतर धावादल संचलित कर बाल श्रमिकों को विमुक्त करने तथा दोषी नियोजक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिले के बाल श्रम विमुक्त करने हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चला कर जिले को बाल श्रम से विमुक्त करने के निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति को विमुक्त बाल श्रमिकों का समग्र पुनर्वास सुनिश्चित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गएI जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंधक DRCC को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए कैंप मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं तक पहुंचाने हेतु विकास मित्रों का सहयोग प्राप्त करने को भी सुझाव दिया गयाI जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं के कौशल विकास हेतु कौशल विकास केन्द्रों की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में योजना पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीआरसीसी प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page