सब्जी मंडी पर बुलडोजर चलने के बाद सब्जी विक्रेता संघ का प्रदर्शन जारी,बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को शहर के सब्जी मंडी को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। जिससे सब्जी एवं फल विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है और इसको लेकर लगातार धरने प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

मंगलवार की सुबह से ही आक्रोशित हुए विक्रेताओं ने सब्जी मंडी में बैठक कर इस मुद्दे पर अगली रणनीति तय की।विकेताओ ने मंगलवार की शाम शहर मे मशाल जुलूस निकालकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मशाल जुलूस में शामिल विक्रेताओं ने बताया कि पिछले 50 वर्षो से यहां सब्जी मंडी आबाद था।

लेकिन सोमवार को यहां बुलडोजर चलाया गया। जिससे कई दुकानदारों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। जबकि केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कानून 2014 एवं राज्य सरकार के बनाए गए कानून 2017 में या दर्शाया गया है कि जब तक जगह उपलब्ध नहीं होगा तब तक उसे जगह से बेदखल नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लेकिन जबरन उस जगह को तोड़ दिया गया, इसके विरोध में दिनांक 24/7 2024 से अनिश्चितकालीन तक सभी दुकान बंद कर हम सब प्रदर्शन करेंगे जो बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से होगा

Share this Article

You cannot copy content of this page