सब्जी विक्रेताओं के हड़ताल से शहर के मुख्य बाजार में सन्नाटा,चार दिनों से नहीं बिक रही है सब्जियां,परेशान शहरवासी

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।कोर्ट के आदेश पर शहर के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी पर बुलडोजर चलाकर 22 जुलाई को तोड़ दिया गया। दुकानों को तोड़े जाने के बाद विस्थापित हुए सब्जी एवं फल विक्रेता ने 23 जुलाई से दुकान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और इस दौरान सब्जी की बिक्री बंद है।

- Advertisement -
Ad image

लगातार चार दिनों से सब्जी की बिक्री न होने से सब्जी मंडी के साथ साथ शहर की मुख्य शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है और सब्जी नहीं मिलने से शहरवासी परेशान है। शहर में सब्जी नहीं मिलने से लोगों को देव, ओबरा, मदनपुर एवं जम्होर बाजार से सब्जी खरीदनी पड़ रही है।

बाजार के मुख्य मंडी में सब्जी की गाड़ियां नही आने से सभी सब्जी महंगी हो गई है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की अपील की है। इधर सब्जी एवं फल विक्रेताओं के द्वारा शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं चेयरमैन का अर्थ जुलूस निकालकर अपने आक्रोश का इजहार किया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page