औरंगाबाद।सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की एन एस एस टीम के सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल समापन के उपरांत काॅलेज के प्राचार्य कक्ष में स्वयंसेवकों के सम्मान में एक आयोजन किया गया जिसमें एन एस एस की कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका कुमारी एवं समन्वयक डाॅ संजीव रंजन की मौजूदगी में प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र ने स्वयंसेवकों के बीच सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता के लिए प्रमाणपत्र वितरित किया।
प्रमाणपत्र पानेवाले स्वयंसेवकों में आस्था, ऋतिका, स्वाति, फैसल, नितेश, शुभम, प्रिंस, ओमप्रकाश, समीर, चित्तरंजन, प्रिंस, सनोज, सचिन, शुभम, नीतिश, रौनक, लव, आशुतोष, राजकुमार, आयुष आदि शामिल रहे। वहीं कैंप में विशिष्ट प्रदर्शन के जरिए अपनी अलग छाप छोड़नेवाले दो स्वयंसेवकों आस्था व रौनक को विशिष्ट स्वयंसेवक का प्रमाणपत्र दिया गया।
वैसे पूरे कैंप के दरम्यान सभी स्वयंसेवकों का प्रदर्शन उम्दा रहा। कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका ने इस मौके पर कहा कि विशिष्ट स्वयंसेवक प्रमाणपत्र देने का मकसद महज इतना है कि सभी स्वयंसेवकों में बेहतर से बेहतरीन करने का जज्बा पैदा हो। प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र ने इसमौके पर स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राजेंद्रबाबू, शक्ति सिंह आदि मौजूद थे।