मौत की खबर से परिजनों में मचा हाहाकार
औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।जहां हादसे में बाइक सवार एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी संजय यादव के पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन अपने रिश्ते के नाना सत्येंद्र यादव के साथ बाइक से औरंगाबाद बाजार से नवरात्र पूजा की सामग्री लेकर अपने मामा के घर बेल इमामगंज जा रहा था। बाइक सत्येंद्र यादव चला रहे थे और पवन पूजा की सामग्री लेकर पीछे बैठा हुआ था। तभी चतरा मोड़ के समीप नहर पर पीछे से आ रही एक स्कार्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और स्कार्पियो चालक वाहन को लेकर भाग निकला।
स्कार्पियो की टक्कर से सत्येंद्र सड़क से दूर खेत में जा गिरे और पवन सड़क पर ही गिर पड़ा। हालांकि इस हादसे के बाद सत्येंद्र यादव को हल्की चोट आई लेकिन पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में पवन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पवन की मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है और उनका रो रोकर बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है। बताया जाता है कि पवन के पिता संजय यादव नई दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करते हैं और उनके दो बेटे है जिसमे पवन छोटा था और वह अपने बड़े भाई पंकज के साथ ही शहर के यादव कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहा था।
हादसे के बाद पवन की मां मंजू देवी,चाचा धनंजय यादव और मृत्युंजय यादव के साथ साथ परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर गूंज उठा और वहां मौजूद हर एक की आंखे नम हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही डुमरा गांव के ग्रामीण भी सदर अस्पताल में उमड़ पड़े और सरकार से मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।नवरात्र के पहले दिन हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने कहा कि आखिर मां ने ऐसा क्यों किया कि उन्ही की आराधना में लगे परिवार का दीपक बुझा दिया।