औरंगाबाद। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के जांच रुम में बुधवार के अपराह्न एक चिकित्सक फर्श पर सोए पाए गए। ये चिकित्सक है डॉक्टर आलोक राजन जो लगातार अपनी हरकत एवं कार्यशैली को लेकर चर्चे में रहते है।
चिकित्सक के यहां जमीन पर सोने के दौरान ही इनकी वीडियो बनाई गई लेकिन इनको इसकी भनक तक नहीं लग पाई। बताया जाता है कि ब्लड बैंक के इस कक्ष में डोनेशन में आए ब्लड की जांच होती है और जांचोपरांत जब यह निश्चित हो जाता है कि प्राप्त ब्लड के सैंपल में कोई गड़बड़ी नहीं है। तभी उसे यहां रखे गए चिल्ड फ्रिज में उसे संग्रहित किया जाता है ताकि ब्लड खराब न हो सके।
यह भी बताया जाता है कि इस कक्ष में सिर्फ लैब टेक्नीशियन या फिर निरीक्षण के लिए आए अधिकारी ही जा सकते है। क्योंकि यह काफी सेंसिटिव कक्ष माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद चिकित्सक का यहां आकर सोना कई सवाल खड़ा करता है।
यह भी जानकारी मिली है कि उनके द्वारा इसी कक्ष में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आए लोगों के फॉर्म पर चिकित्सक द्वारा हस्ताक्षर भी किए जाते है। फिलहाल जो भी हो चिकित्सक की यह गतिविधि ब्लड बैंक के नॉर्म में नहीं है। इधर इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई तो मीटिंग में होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई।