औरंगाबाद।सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात एक के तार की चोरी करते एक अस्पताल के कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार कर्मी की पहचान अविनाश कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि सोनू के द्वारा ऐसी का तार कटा जा रहा था जिसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया और इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह,अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन को दी गई। सूचना मिलते ही अस्पताल उपाधीक्षक ने नगर थाना को फोन किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमे सोनू की तस्वीर एसी के तार काटने वाली कैद हो गई।
मामले की पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अस्पताल के अन्य कर्मियों ने बताया कि ऐसी हरकत उसके द्वारा पूर्व में भी की गई थी।जिसके कारण उसे यहां से हटाकर अन्य अस्पताल में भेजा गया था।मगर उसकी हरकत नही छूटी और आज चोरी करते पकड़ लिया गया।