औरंगाबाद सदर अस्पताल में फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। अस्पताल उपाधीक्षक के साथ चिकित्सकों की तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच सोमवार की रात्रि आठ बजे सदर अस्पताल से एक खबर आई कि सदर अस्पताल में पदस्थापित हड्डी एवं नस रोग के एकमात्र चिकित्सक डॉ. विकास कुमार सिंह ने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है और उन्होंने अपना त्याग पत्र सिविल सर्जन को प्रेषित किया है। अपने द्वारा लिखे त्याग पत्र में उन्होंने
लिखा है कि वे मेडिकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। लेकिन वे कुछ महीनों तक सदर अस्पताल के पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक आशुतोष कुमार का इंतजार किया क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास था कि वे अपने पद पर लौटेंगे और उनके नेतृत्व में मै शांतिपूर्ण तरीके से कार्य कर पाता मगर ऐसा नहीं हुआ।ऐसी स्थिति में वे अपने पद पर कार्य करने में असमर्थ हैं। इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इधर इस संबंध में सोमवार की रात्रि साढ़े आठ बजे सिविल सर्जन के सरकारी नंबर पर कॉल किया तो उनका
मोबाइल स्वीच ऑफ बताया।ऐसी स्थिति में इस मामले में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है। जब इस मामले में प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी मामले में अपनी अनभिज्ञता व्यक्त की। इधर यह भी जानकारी मिली कि सदर अस्पताल की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ देवाश्री
सिंह भी लंबी छुट्टी पर चली गई। पिछले कई माह से चिकित्सीय कमी का दंश झेल रहे सदर अस्पताल की व्यवस्था कैसे सम्पन्न होगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा। ऐसे में डॉ विकास का इस्तीफा और डॉ देवाश्री सिंह का लंबी छूटी पर जाना कई सवाल छोड़ जा रहा है।