सदर अस्पताल के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय से निकले आदेश के अनुसार सदर अस्पताल के लिपिक अर्जुन सिंह को जख्म प्रतिवेदन सह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पंजी के संधारण का प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार की रात्रि साढ़े नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन कार्यालय से जारी इस निर्देश में यह बतलाया गया है कि सदर अस्पताल के
प्रभारी उपाधीक्षक के द्वारा 26 दिसंबर 2024 को इसके प्रभार में रहे लिपिक दीपक कुमार के अनुरोध पर दिए गए पत्र पर विचार करते हुए यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि अर्जुन सिंह को पूर्व के सिविल सर्जन द्वारा पूर्व के प्रभारी उपाधीक्षक के अनुरोध पर पद
से मुक्त किया गया था। उन पर कार्य प्रणाली में स्वेच्छाचारिता देखीं जा रही थी। जिसके कारण जख्म प्रतिवेदन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कार्रवाई लंबित हो गई थी। इसके अलावे इनके ऊपर चिकित्सक डॉ आलोक राजन से अनाधिकृत रूप से जख्म प्रतिवेदन लिखवाने के भी आरोप लगे थे।