औरंगाबाद सदर अस्पतालके वार्ड 29 के एक बेड पर अनाधिकृत रूप से आराम फरमा रहे एक युवक को अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने शनिवार के अपराह्न भगाया और वार्ड में भरती मरीज के
परिजनों को जागरूक किया और बताया कि यदि आप जागरूक नहीं होंगे तो असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर सदर अस्पताल में शरण ले लेंगे और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देंगे।
अस्पताल प्रबंधक ने ड्यूटी में रहे नर्स एवं अन्य कर्मियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इधर अस्पताल के वार्ड में आराम फरमा रहे युवकबसे जब उसका पता पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।