औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ में एक मई की रात चोरी गए मोबाइल की खोज करने गए युवक की हत्या एवं गोलीबारी की घटना के बाद सदर अस्पताल आए घायलों के इलाज के दौरान कुछ
असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर हंगामा किया गया और महिला नर्स एवं अन्य कर्मियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है और फुटेज में हंगामा कर रहे
असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में किसी के द्वारा दुर्व्यवहार बर्दास्त नही किया जाएगा।
उन्होंने कहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामे एवं चिकित्साकर्मियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार में शामिल लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।