औरंगाबाद सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार हंगामे हो रहे हंगामे से सबक लेते हुए सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार किशन साढ़े सात बजे सदर अस्पताल के ऑक्सीजन सिलेंडरों की जांच की और सभी सिलिंडरों को अपडेट रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के इलाज के प्रति मरीज का विश्वास बढ़ा है ऐसी स्थिति में चिकित्सीय व्यवस्था के साथ साथ सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति का जायजा लिया गया ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में भी मरीज को सेवा प्रदान की जा सके। ऑक्सीजन प्लांट के एकमात्र कर्मी के छुट्टी पर चले जाने को पूरी
गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में कर्मी की कमी है। सिर्फ एक कर्मी के भरोसे 24 घंटे उसकी सप्लाई की व्यवस्था चल रही है। लेकिन आज यानी कि मंगलवार से वह भी छुट्टी पर चला गया। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑक्सीजन प्लांट को चलाया जा रहा हैं। इसके लिए पूर्व में भी सिविल सर्जन को लिखा जा चुका है और उनके द्वारा शीघ्र ही एक और कर्मी की प्रतिनियुक्ति का आश्वासन दिया गया है।