सदर अस्पताल में शनिवार के अपराह्न अपनी पत्नी के इलाज कराने आए एक शख्स की बाइक चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक नगर थाना क्षेत्र के बराटपुर चौधरी नगर निवासी जितेंद्र कुमार की बताई जा रही है।
जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने आया था और जब इलाज कराकर निकाला तो देखा कि बाइक गायब है। उन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन को दी और उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो बाइक चोर की हरकत कैमरे में कैद नजर आई और उन्होंने अपनी बाइक भी पहचान ली।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की घटना कैद होने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने बाइक मालिक से नगर थाना में प्रथमिकी दर्ज कराने की बात कही। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।