सीआईएसएफ जवान का शव आते ही मचा कोहराम,परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

2 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज औरंगाबाद शहर के न्यू एरिया मुहल्ला में सीआईएसएफ जवान का शव आते ही कोहराम मच गया। परिजनो का रो-रोकर कर हुआ बुरा हाल। रफीगंज के न्यू एरिया निवासी भोला सिंह के 40 वर्षीय पुत्र चितरंजन सिंह सीआईएसएफ यूनिट बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) बोकारो मे सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थापित थे।

- Advertisement -
Ad image

मृतक के पिता भोला सिंह ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन का ईलाज चल रहा था, बीमारी के कारण बोकारो के अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी। सोमवार की शाम रफीगंज के न्यूएरिया में सेना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार एवं सुजीत लकडा ने तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर लेकर पहूंचे। शव आते ही काफी संख्या मे लोग पहूंचे। माता श्यामपरी देवी एवं पिता भोला सिंह एवं

अन्य परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल था। पुरे मुहल्ला में कोहराम मच गया। मृतक एस आई चितरंजन कुमार सिह का पैतृक घर आंती थाना क्षेत्र के गौरी बिगहा है। लगभग आठ वर्षों से रफीगंज के न्यू एरिया के वार्ड 14 में मकान बनाकर सभी परिवार रह रहे थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मृतक के पत्नी मनोरमा देवी, एक 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं चार वर्षीय पुत्री अनवी कुमारी है। दो भाई एवं दो बहन मे सबसे बडे भाई है। रफीगंज शव आने के बाद दाह-संस्कार के लिए परिजन गया के विष्णुपद ले गये।

Share this Article

You cannot copy content of this page