औरंगाबाद।नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार सिंह
के नेतृत्व में मदनपुर थाना अंतर्गत छकरबंधा के जंगली पहाड़ी क्षेत्र के आसपास कुछ पॉइंट चिन्हित कर नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से चार दिनों से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
छापेमारी के क्रम में आज यानी कि बुधवार को पचरुखिया, दो मुहान से सुबह 6:15 बजे एक प्रेशर आईडी, सुबह 9:50 पर एक प्रेशर आईडी तथा सुबह 11:45 पर एक और प्रेशर आईडी को बरामद किया गया। इस प्रकार छापेमारी के दौरान तीन प्रेशर आईडी बरामद हुआ है। जिन्हें यथास्थान विनाश कर दिया गया है।