राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूरे शहर को अभेद किला में तब्दील कर दी गई है जगह-जगह पुलिस बल के साथ सड़क के दोनों और सुरक्षा को लेकर ब्रैकेटिंग कर दी गई है। जहां-जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निर्धारित है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ हीं जिस रूट से मुख्यमंत्री है काफिला
गुजरने की संभावना है वहां पर पुलिस वालों के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है बताते चले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शिलान्यास एवं उद्घाटन करना है खासकर के यातायात नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंध और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उनके तय रूट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसमें सदर अस्पताल भवन, बेढ़नी पंचायत भवन, अंबेडकर आवासीय विद्यालय का उद्घाटन शामिल मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार के आगमन से स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को जहाँ मजबूती मिलेगी।वहीं देव रिंग रोड और अदरी रिवर फ्रंट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।