औरंगाबाद।सीता थापा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मुख्य है।अतिथि के रूप में सांसद सशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह और पंचदेव धाम संस्थापक अशोक सिंह की मिली सहमति स्थानीय कलाकार महोत्सव को बनायेंगे भब्य और दिब्यउक्त बातें सीता थापा महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी बैठक की समीक्षा के तहत जानकारी मिली।
बैठक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में काइजर स्कूल शिवगंज में संपन्न हुई ।महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि महोत्सव आयोजन का मुख्य मांग सीता थापा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना और वहां का अपेक्षित विकास करना है ।यही कारण है की महोत्सव आयोजन को भारी सहयोग मिल रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह, औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह और चपरा धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह ने अपनी सहमति दे दी है ।सचिव प्रोफेसर दिनेश प्रसाद ने बताया की बाकी माननीय विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क सत जा रहा है । उनकी सहमति मिलने की भी पुर्ण संभावना है। महोत्सव भब्य एवं दिब्य बनाने के लिए जिले के नामचीन संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
कपिल देव संगीत महाविद्यालय और राघवेन्द्र एन्ड बैण्ड ने भी कार्यक्रम देने हेतु समिति प्रदान कर दी है । विदित हो कि पूर्व में जिले के नामचीन सांस्कृतिक संस्था दानिका, डबल डी, मैड , मदन माइकल एन्ड टीम एवं निखिल डांस ने भी अपनी सहमति दे दी है। साथ ही स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आकर्षक और मनमोहन होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया गया। बैठक में सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,सचिव प्रो दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष अभय सिंह , संयोजक संजय कुमार सिंह, सह सचिव ललन सिंह, विजय सिंह, कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद, कार्यक्रम प्रभारी हरिद्वार सिंह , कलाकार और शिक्षक मदन माइकल आदि उपस्थित थे।