सीता थापा महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने एवं आयोजन हेतु 25 लाख का आवंटन की गई आवंटित करने की मांग 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सीता थापा महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने एवं आयोजन हेतु 25 लाख का आवंटन आवंटित करने की मांग की गई हैउक्त निर्णय सीता थापा महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में ली गई। बैठक काइजर स्कूल शिवगंज में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं सचिव प्रोफेसर दिनेश प्रसाद के संचालन में संपन्न हुई ।महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की तीन दिवसीय सीता थापा महोत्सव की स्थाई तिथि तय की गई।

- Advertisement -
Ad image

इसके तहत श्री राम और मां सीता की विवाह तिथि मार्ग सिर्फ शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि की महोत्सव की शुरुआत होगी जो षष्ठी एवं सप्तमी तक चलेगा । इस वर्ष इस तिथि का अंग्रेजी तिथि 6,7 एवं 8 दिसंबर होगा ।दूसरे प्रस्ताव में उक्त महोत्सव को राजकीय दर्ज देने एवं महोत्सव आयोजन हेतु 25 लाख का अनुदान उपलब्ध कराने की मांग कला संस्कृति में युवा विभाग से करने का निर्णय लिया गया।

इस संबंध में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार को स्थानीय विधायक और सांसद से अनुशंसा पत्र लिखवाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सचिव प्रो दिनेश प्रसाद और उपाध्यक्ष रौशन कुमार को दिया गया है । विदित हो कि सीता थापा एक पौराणिक स्थल है । भगवान राम ,मां सीता और लक्ष्मण राजा दशरथ के पिण्ड देने गया जाने के क्रम मे उक्त स्थल पर ठहरे थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कहा जाता है कि रथ असंतुलित हो जाने पर संतुलन बनाने हेतु मां सीता ने हथेली पत्थर पर टिकाई थी जिनका चिन्ह आज भी विद्यमान है । इसके बावजूद इसकी ऐतिहासिक गरिमा और धार्मिक महिमा से देश और दुनिया परिचित नहीं हो सका है । इसलिए जन सहयोग से विगत वर्षों से महोत्सव आयोजित कर इस स्थल की ऐतिहासिक गरिमा और धार्मिक महिमा को देश दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने , यहां का अपेक्षित विकास कराने एवं इसे पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने हेतु कार्य किया जा रहा है।

बैठक में सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,अध्यक्ष विनय कुमार सिंह सचिव प्रो दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद , उमंगा महोत्सव के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव अभय कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष ललन सिंह , समाजसेवी विकास सिंह, विजय सिंह, अखिलेश प्रसाद , सिदेश्वर विद्यार्थी आदि लोग मौजूद थे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page