शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों का होता है संपूर्ण विकास-एसडीएम।मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना बच्चों के लिए बेहद उपयोगी-डीईओ

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के दर्जनों बच्चों को एसडीएम संतन कुमार सिंह,डीईओ सुरेन्द्र कुमार,एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु रवाना किए।

- Advertisement -
Ad image

एसडीएम संतन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत बच्चों को इस तरह के बौद्धिक यात्रा के क्रम में पाठयपुस्तक के विषयवस्तु को समझने में काफी मदद मिलती है और बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। डीईओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण के क्रम में अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चे आस पास के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व के

स्थानों एवं महापुरुषों को जानेंगे एवं समझेंगे। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने भी बच्चों को यात्रा पर जाने के लिए शुभकामनाएं दिए एवं कहा कि भ्रमण के समय आवश्यक बातों को जरूर बच्चे नोट करेंगे।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक यात्रा पर जाने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जाता है एवं यह

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उनके अकादमिक क्षमता का अभिवर्धन करने में काफी सहायक होता है। बच्चों के साथ उनके क्लासटीचर एवं विषय से जुड़े शिक्षक भी गए जो स्थलों अवलोकन के क्रम में बच्चों को सैद्धांतिक के साथ साथ प्रायोगिक जानकारी भी प्रदान किए।

हेडमास्टर ने बताया कि बच्चे ताराचंडी, शेरशाह का मकबरा एवं मुंडेश्वरी माता के मंदिर आदि का अवलोकन किए। साथ ही जिले में पवई के निकट वन विभाग के जैव विविधता पार्क का अवलोकन भी किए।

बच्चों के साथ उनके शिक्षक योगेंद्र कुमार पाल, मंजु कुमारी, शारदा सिंह, करुणा कुमारी सिन्हा एवं मीना कुमारी गई एवं बच्चों को सम्यक ज्ञान भी प्रदान किए।

Share this Article

You cannot copy content of this page