सहायक विद्युत अभियंता का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता के मखदुमपुर स्थानांतरण उपरांत गुरुवार को कार्यालय परिसर में विद्युत कर्मियों ने विशेष समारोह आयोजित कर सहायक अभियंता को विदाई दी। इस अवसर पर उपस्थित सह कर्मियों ने कहा कि निशांत कुमार ईमानदारी पूर्वक और मेहनत से कार्य किया,वह काफी सराहनीय रहा है।

- Advertisement -
Ad image

और गर्व की बात है कि ईनके साथ हम सब को कार्य करने का मौका मिला लेकिन स्थानांतरण एक प्रक्रिया है।जो की एक न एक दिन सभी को इससे गुजरना होता है।ज्ञात हो कि विगत दिनों साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना ने अधिसूचना जारी कर औरंगाबाद के सहायक अभियंता निशांत कुमार को मखदुमपुर जहानाबाद स्थानांतरित कर दिया था।

जिसके उपलक्ष में गुरुवार को अवर प्रमंडल औरंगाबाद कार्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त विदाई कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अरविंद कुमार,अधीक्षण अभियंता एसटीएफ श्री इंद्रजीत कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री दीपक कुमार,श्री निखलेश कुमार, कनीय अभियंता आरी विश्वेंद्र सिंह एवं अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page