शहर के अदरी नदी में 30 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना पर 36 घंटे से की जा रही खोजबीन,नहीं मिल सकी अभी भी लाश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद शहर के अदरी नदी पुल के समीप नदी में मंगलवार की दोपहर एक युवक के छलांग लगाए जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कल शाम छह बजे तक उसकी खोजबीन की लेकिन उसका नहीं पता चला।

- Advertisement -
Ad image

आज यानी बुधवार को भी नदी में रस्सी डालकर और पानी को घेरकर डूबे युवक की खोज की गई।मगर आज भी सफलता नहीं मिली और शाम छह बजे नदी में खोजने वाले सभी लोग चले गए। इस तरह छत्तीस घंटे बाद भी छलांग लगाए गए युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका। बताया जाता है कि युवक गांधी मैदान

के समीप स्थित मछली मार्केट के होटलों में पानी पहुंचाने का काम करता था और कल दोपहर से ही गायब है। लोगों को पता चला कि वह डूब गया है।लेकिन अभी तक काफी खोजबीन के बाद भी उसके शव को बरामद नहीं किया जा सका।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page