औरंगाबाद शहर के अदरी नदी पुल के समीप नदी में मंगलवार की दोपहर एक युवक के छलांग लगाए जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कल शाम छह बजे तक उसकी खोजबीन की लेकिन उसका नहीं पता चला।
आज यानी बुधवार को भी नदी में रस्सी डालकर और पानी को घेरकर डूबे युवक की खोज की गई।मगर आज भी सफलता नहीं मिली और शाम छह बजे नदी में खोजने वाले सभी लोग चले गए। इस तरह छत्तीस घंटे बाद भी छलांग लगाए गए युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका। बताया जाता है कि युवक गांधी मैदान
के समीप स्थित मछली मार्केट के होटलों में पानी पहुंचाने का काम करता था और कल दोपहर से ही गायब है। लोगों को पता चला कि वह डूब गया है।लेकिन अभी तक काफी खोजबीन के बाद भी उसके शव को बरामद नहीं किया जा सका।