औरंगाबाद। शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय में बुधवार के अपराह्न दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम का उद्धघाटन शिक्षा विभाग की जिला परियोजना पदाधिकारी गार्गी कुमारी एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह, दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के स्टेट प्रोग्राम एसोसिएट पंकज कुमार एवं संजीवनी संस्थान के सचिव नदीम खान ने संयुक्त रूप से किया।
जिला परियोजना पदाधिकारी गार्गी कुमारी ने स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को बढ़ाने पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने हेतु शारीरिक शिक्षकों से अपील की।
विद्यालय के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 2 सितंबर से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में इस वर्ष संजीवनी संस्थान के ट्रेनर के किए गए प्रयासों का अच्छा परिणाम दिख सकता है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रभावशाली उपस्थिति देखी गई, जिसमें दोनों दिनों में 42 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।