शहर के दानी बिगहा में अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर जिले के एम्बुलेंसकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे सभी एम्बुलेंसकर्मी काफी आक्रोशित दिखें और अपने गुस्से का इजहार करते हुए जमकर नारेबाजी की और अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ एंबुलेंस परिचालन का संविदा लेने वाले एजेंसी पर भी जमकर हमला किया।
एंबुलेंस चालकों ने कहा कि वे लोग अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा दे रहे है और उनकी जान बचा रहे है।लेकिन उनकी दशा पर न तो अस्पताल प्रबंधन ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित एजेंसी। ऐसे में पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई और वे सड़क पर आने को मजबूर हो गए।
अगर स्थिति यही रही तो कभी भी उनलोगों के साथ अप्रिय घटना घट सकती है। देव क्षेत्र में एक बार बम विस्फोट होने पर सभी एम्बुलेंसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर विस्फोट में घायल हुए बच्चों को बचाया। लेकिन आज हमारी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। एंबुलेंसकर्मियो ने कहा कि जब वेतन भुगतान करने की क्षमता नहीं थी तो फिर एजेंसी के द्वारा संविदा क्यों की गई।