औरंगाबाद।शहर के दानी बिगहा स्थित कार्यालय में गुरुवार के अपराहन कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने एक प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने पत्रकारों से अपनी विचारों को साझा करते हुए पटना में बुधवार को युवा कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव के दौरान मुख्यमंत्री के इशारे पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी निन्दा की।
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है। किसी भी पार्टी को सत्ता पक्ष के गलत नीतियों एवं कार्यों पर विरोध और प्रदर्शन करने का संवैधानिक अधिकार है। मगर सरकार उस संवैधानिक अधिकार के हनन में लगी हुई है और विपक्ष के आवाज को लाठी डंडे के जोर पर दबाना चाहती है।
मगर कांग्रेस के कार्यकर्ता फौलादी हौसले रखते हैं वे निरंकुश हो रही सरकार के हमले से नहीं डरने वाली। सरकार की कमियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन और प्रदर्शन करते रहेंगे और वर्ष 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव में इन्हे सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कल का प्रदर्शन अग्निवीर योजना, केंद्र की युवाओं के प्रति वादाखिलाफी तथा मौजूदा बजट में बिहार की उपेक्षा के विरोध में था। लेकिन सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के वरीय एवं युवा नेताओं पर लाठीचार्ज किया। प्रेसवार्ता के बाद कांग्रेस नेताओं का एक डेलीगेट जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा।