शहर के गेट स्कूल मैदान इंडोर स्टेडियम एवं खेल भवन में 2 सितंबर से आयोजित होगा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने समाहरणालय स्थित सूचना भवन से एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि 2 सितंबर 2024 से 6 सितंबर 2024 तक शहर के गेट स्कूल खेल मैदान, इनडोर स्टेडियम एवं गांधी मैदान स्थित खेल भवन में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

जिसका उद्घाटन गेट स्कूल खेल मैदान में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा 2 सितंबर को किया जायेगा और इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम होंगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह सुबह 10:00 बजे होगा उसके पश्चात 10:10 पर मार्च पास्ट, 10:30 पर मुख्य अतिथि का संबोधन तथा 11:00 बजे अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर-19 बालको को एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी।

इसके अलावा तीन, चार, पांच एवं छह सितंबर को विभिन्न आयुवार्ग के खिलाड़ियों का बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगा, शतरंज भारतोलन आदि प्रतियोगिता आयोजित कराए जाएंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page