शहर के कर्मा रोड स्थित पुलिस केंद्र के एक जवान ने खाई जहरीली दवा,इलाज के दौरान हुई मौत

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शहर के कर्मा रोड स्थित पुलिस केंद्र के एक जवान की जहरीली दवा खाने से मंगलवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संदर्भ में जानकारी के लिए शाम सात बजकर बीस मिनट पर औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जवान अपने परिवार के साथ ही पुलिस केंद्र में रहता था और किसी पारिवारिक कारणों से उसने जहर का सेवन कर लिया।

- Advertisement -
Ad image

जानकारी मिलते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया के लिए रेफर कर दिया गया।

मगर काफी प्रयास के बाद भी हमलोग उसे बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि जवान की मौत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page