औरंगाबाद शहर के मुफस्सिल थाने के समीप स्थित मंडल कारा में सजा काट रहे एक बंदी की गुरुवार को मौत हो गई। बंदी की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। बंदी के मृत्यु के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां शाम सात बजकर छियालिस मिनट पर नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण बल्लभ कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए कागजात तैयार किया। मृतक बंदी की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह के रूप में की
गई है। मृतक के परिजनों ने इस मौत को लेकर जेल प्रशासन को कसूरवार ठहराया है और बताया कि जेल प्रशासन की ढिलाई से रंजीत की मौत हुई है।