औरंगाबाद।शहर के नवाडीह मुहल्ला स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार के अपराह्न पढ़ाई करते करते एक 7वीं कक्षा की छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह वर्ग में ही बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा के बेहोश होते ही विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसकी सूचना शिक्षकों द्वारा अविलंब
छात्रा के पिता को दी गई और उसे इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया और स्थिति सामान्य होने के बाद उसे घर भेज दिया गया। छात्रा की पहचान टिकरी मुहल्ला निवासी मो. रुस्तम की पुत्री सराया
के रूप में की गई है। सदर अस्पताल पहुंचे छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी तबियत आज थोड़ी खराब थी लेकिन फिर भी जिद करके स्कूल गई और पढ़ने के दौरान बेहोश हो गई।