औरंगाबाद।शहर के प्रियव्रत पथ स्थित आईएमए हॉल में लोजपा(आर) की एक समीक्षा बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के 14 दिसंबर को कुटुंबा में एक मिलन समारोह में आगमन और जदयू के एक वरीय नेता के पार्टी में शामिल होने को लेकर चर्चा होने को थी।
जैसे ही बैठक में उक्त जदयू नेता को पार्टी में शामिल कराए जाने की चर्चा शुरू हुई। पार्टी के कई नेताओं ने न सिर्फ इसका विरोध किया बल्कि जमकर हंगामा भी किया और बैठक का बहिष्कार कर हॉल से निकल गए। इस दौरान नेताओं ने संगठन के प्रदेश स्तरीय एक नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक का बहिष्कार कर हॉल से बाहर निकले पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता सह कुटुंबा विधानसभा के प्रत्याशी रहे सरून पासवान ने कहा कि पार्टी में कोई नेता आए और
शामिल हो उससे उनको या पार्टी के अन्य नेताओं को कोई परहेज नहीं है। लेकिन पार्टी के सह संगठन प्रभारी कुमार सौरभ सिंह ने जिस तरह से मिलन समारोह का आयोजन किया है उसका विरोध है। उन्होंने कहा कि यह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। पार्टी में किसी को भी शामिल होना है तो वह प्रदेश में या फिर जिला में शामिल हो।
लेकिन जिस मंशा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मिलन समारोह रखा गया है उसको लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को नाराजगी है।श्री पासवान की बाती का कई अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया और कहा कि इस मिलन समारोह के पीछे छिपी मंशा से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा।