औरंगाबाद। शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने एक शिक्षिका को रौंद दिया। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षिका को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।कहां से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल से रेफर होने के बेहतर इलाज के लिए शिक्षिका को लेकर परिजन हायर सेंटर के लिए रवाना हो गए। मगर हायर सेंटर पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। शिक्षिका की पहचान खैराबिंद गांव निवासी जिमदार पासवान की 40 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी के रूप में की गई है।
रात्रि 11 बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रहे परिजनों ने बताया कि कंचन कुमारी कुटुंबा के नरेंद्र खाप गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। विद्यालय से शैक्षणिक कार्य समाप्त कर वह वापस घर आ रही थी।
उसने कुटुंबा से अंबा फिर अंबा से औरंगाबाद रामाबांध के लिए बस पकड़ा। रामाबांध बस स्टैंड उतरने के बाद वहां से वह खैराबिंद जाने के लिए ऑटो पकड़ने के सड़क पार कर ही रही थी कि अज्ञात वाहन उसे रौंदकर निकल गई।