शहर के रजवाड़ी गांव के समीप गुरुवार की रात्रि दस बजे 8 से 10 की संख्या में रहे लोगों ने रांची टाटा बाद बुक करने वाले एजेंट जलालुद्दीन उर्फ मुन्ना कुरैशी तथा उनके बेटे दानिश कुरैशी के साथ मारपीट की है।जिससे दोनो को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना कुरैशी रांची टाटा बस के एजेंट हैं वह सीट बुक करते हैं।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सीट बुक करने के लिए एक नंबर से उन्हें फोन आया और कहा गया कि चार सीट बुक कर दिया जाए। सभी को रांची जाना है। सभी सवारी रजवाड़ी गांव के समीप बैठेंगे। सीट बुक कर जब मुन्ना और उनके बेटे दानिश जब रजवाड़ी गांव के समीप पहुंचे तो उनके ऊपर 8 से 10 की संख्या में रहे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।जिससे बाप बेटे दोनों घायल हो गए।
मारपीट करने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए।घायलों के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई।परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को सफर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया गया। वही घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को दी गई। थानाध्यक्ष ने अभिलंब नगर थाना की गस्ती गाड़ी के साथ सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सदर अस्पताल भेजा जहां जलालुद्दीन उर्फ मुन्ना कुरैशी का फर्द बयान लिया गया।
फर्द बयान में मुन्ना कुरैशी ने घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी है। जिस मोबाइल नंबर से फोन करके उन्हें बुलाया गया था। पुलिस उसके आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिक दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है। जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी। घटना क्यों घटी है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।