औरंगाबाद। शहर के रमेश चौक पर बुधवार को भारत बंद के दौरान एक दुकान को बंद कराने गए बंद समर्थकों के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट की गई है और दुकानदार ने मारपीट का आरोप बंद समर्थकों पर लगाया है। इस मारपीट में दुकानदार के सर पर चोट आई है। जिसे नगर थाना की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।
जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया गया। घायल दुकानदार की पहचान नागा बिगहा निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। घायल दुकानदार ने बताया कि उसके द्वारा सुबह में यात्रियों के लिए नाश्ता बनाया गया था। कुछ सामग्री बच गई थी। तभी बंद समर्थक आए और दुकान को बंद करने को कहा। उनसे आधे घंटे का समय मांगा गया।
इसी दौरान बंद में शामिल कुछ लोगों द्वारा उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गया। मामले को देखते हुए ड्यूटी में तैनात नगर थाना पुलिस वहां पहुंची और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इधर भारत बंद में शामिल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि दुकानदार के साथ किसी भी प्रकार के मारपीट की घटना नहीं घटी है।
जब बंद समर्थक दुकान बंद करने का आग्रह कर रहे थे उसी दौरान वह समर्थकों से उलझ पड़ा और उलझने के क्रम में वह गिर पड़ा जिससे उसके सर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि बंद शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कही भी उग्र प्रदर्शन नहीं किए जा रहे हैं।