शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की हुई शुरुआत, प्राचार्य ने किया उद्घाटन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर की प्रतिष्ठित महाविद्यालय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा बुधवार को सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र, एन एस एस की कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मिथिलेश प्रसाद सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ विशाल एवं एनएसएस समन्वयक डाॅ संजीव रंजन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

- Advertisement -
Ad image

आज के उदघाटन सत्र के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर एक जागरुकता का कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमें डाॅ विशाल ने नेत्र रोग के विभिन्न पहलुओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया और उससे बचाव के उपायों को बताया। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मिथिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार प्रायोजित विभिन्न स्वास्थ्य विषयक योजनाओं की जानकारी दी तथा सबों को उसका लाभ उठाने की सलाह दी।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गानों से लेकर छठ गीत की जीवंत प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा दो नाटकों का मंचन भी हुआ जिसमें एक नाटक प्रदूषण की समस्या तथा दूसरा सड़क दुर्घटना में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका पर आधारित था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में स्वाति, आस्था, ऋतिका, फैसल, ओमप्रकाश, चित्तरंजन, समीर, सचिन, नीतिश,आयुष ,शुभम, शुभम, प्रिंस तथा नितेश मिश्र एवं आरिफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कैंप के सफल संचालन की शुभकामना दी।

डाॅ निहारिका ने स्पेशल कैंप की विस्तृत जानकारी दी। स्वयंसेवक ओमप्रकाश ने प्रभावी तरीके से मंच संचालन किया तथा डाॅ संजीव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बायोटेक के विभागाध्यक्ष श्री अनिल सिंह, लाइब्रेरियन उदय सिंह, लेखापाल मनोज सिंह सहित अनेक कॉलेज कर्मी मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page