शहर के सिन्हा कॉलेज में छात्र राजद ने मनाया पार्टी का 28 वां स्थापना दिवस

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।राष्ट्रीय जनता दल के छात्र विंग ने शुक्रवार को शहर के सिन्हा कॉलेज में जिलाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्र नेताओं ने कॉलेज के सेमिनार हॉल में केक काटा और एक दूसरे को खिलाकर शुभकामनाएं दी और पार्टी की नीति तथा सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए। इसके पश्चात पर्यावरण को

- Advertisement -
Ad image

स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर के वृंदावन गार्डन में पौधारोपण किया। छात्र राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में राजद का जनाधार दिनों दिन बढ़ रहा है और इसमें छात्र राजद की अहम भूमिका है। आज पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी छात्र इस बात के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं कि जिले में छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहेंगे और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page