शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ स्थित दुकानदारों की बारिश के बाद बढ़ी परेशानी,लाखों का किराना समान हुआ बर्बाद

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज मोड़ स्थित लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानदारों की बुधवार की शाम हुई बारिश के बाद परेशानी बढ़ गई है। लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से सभी दुकानदारों के लाखों की सामग्री बर्बाद हो गई। क्योंकि दुकानों के अंदर एक फीट से अधिक पानी भर गया।

- Advertisement -
Ad image

जिससे चावल, आंटा, मैदा, सूजी, आलू, प्याज, चीनी आदि किराना की कर सामग्री बर्बाद हो गई। इस बारिश से श्रृंगार दुकान एवं जेनरल स्टोर के भी दुकानदार प्रभावित है। दुकानदार अनिल, मंटू, दिलीप आदि दुकानदारों ने बताया कि इस बारिश के पानी से प्रत्येक दुकानदार को कम से कम 25 से तीस हजार का नुकसान हुआ है।

ऐसे यदि पूरा आंकलन किया जय तो 2 से तीन लाख तक की सामग्री बर्बाद हुई है। दुकानदारों ने कहा कि ऐसी स्थिति नाली के जाम होने के वजह से हुई है। नगर परिषद कभी भी नाले की सफाई पर ध्यान नहीं देता और थोड़ी सी ही बारिश में लाखों का नुकसान हो जाता है। दुकानदारों ने इस संबंध में जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page