शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया सद्धभावना मार्च

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद : पैगाम ए इंसानियत समुदाय के सदस्यों ने होली पर्व के मौके पर शहर में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने को ले शहर में संभावना मार्च निकाला। नेतृत्व पैगामी इंसानियत के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मो. जुल्फिकार, खुर्शीद आलम, मो. रिंकू, अमन खान के नेतृत्व में निकाला गया।

- Advertisement -
Ad image

पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि नमाज भी होगा और होली भी होगा। यहीं तो इस मुल्क की खूबसूरती है। यहां सभी धर्म एवं हर तरजीब को बराबर इज्जत और मोहब्बत मिलती है। जब मस्जिद में अजान की सदा गूंजती है और साथ ही गली में होली के रंग बिखरती है तो हमें बताती हैं कि हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस मिट्टी में मोहब्बत के रंग भी है और इबादत की खुशबू भी है। जब एक तरफ लोग नमाज के लिए सजदा करते हैं

और दूसरी तरफ दोस्त एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलते हैं तो यकीन और भी पक्की हो जाता है। शहर का माहौल खराब ना हो इसके लिए जरूरी है कि अफवाहों से बचें। यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी दी जाए। यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कोई उदंड़ता करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा खुद भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भी जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाएं।

Share this Article

You cannot copy content of this page