नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश
औरंगाबाद।महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं राष्ट्रीय एकता और सद्भाव की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से सीआरपीएफ महिला मोटरसाइकिल अभियान आज शुक्रवार को औरंगाबाद पहुंचा। ‘सीआरपीएफ महिला बाइकर्स समूह’ ‘‘यशस्विनी’’ की वीरांगना महिलाओं को औरंगाबाद पहुंचने पर व्यापक स्वागत किया गया।महिला बाइकर्स की इस टीम को 05 अक्टूबर 2023 को शिलांग (मेघालय) से हरी झंडी दिखाकर एकता नगर, केवडिया (गुजरात) के लिए रवाना किया गया था।
इस अभियान में महिला बाइकर्स द्वारा 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश से होकर करीब 10,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के उपरांत, इस का समापन 31 अक्टूबर 2023 को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में स्टैचू ऑफ यूनिटी में होगा।महिला बाइकर्स टीम की प्रमुख थानेश्वरी ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा इस मेगा मोटरसाइकिल रैली निकालने का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस बाइक रैली से देश की महिलाओं को साहस, आत्म-विश्वास, प्रेरणा और संबल मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज की तिथि में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को बेटों से कम समझा जाता है।लेकिन इस साहसिक अभियान के माध्यम से देश को यह समझाने की कोशिश है कि बेटियां किसी से कम नहीं और वे आदि शक्ति के रूप में स्थापित है।यही कारण हैं कि हम नवरात्र की नवमी को कन्या पूजन कर अपनी समृद्धि एवं उत्कर्ष की कामना करते हैं।भारत के तीन अलग-अलग क्षेत्रों जैसे जम्मू व कश्मीर, उत्तर पूर्व तथा दक्षिण क्षेत्रों श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी से सी.आर.पी.एफ. की लगभग 150 बहादुर महिलाएं इस महिला मोटरसाइकिल अभियान में हिस्सा लिया है, जिन्हें तीन अलग-अलग टीमों में विभक्त करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से रवाना किया गया है।
इस अवसर पर पुलीस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं सीआरपीएफ 47 वीं जियाउल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, द्वितिय कमान अधिकारी विनीत कुमार, सहायक कमांडेंट सुशील कुमार जोशी, डॉ. लीना केशव, डी.आई.जी. मेडिकल, मुन्ना कुमार सिंह, कमाण्डेंट, डॉ. भावना कुमारी, मुख्य. चिकित्सा अधिकारी (च.श्रे.), विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।