औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग औरंगाबाद के द्वारा मनरेगा भवन प्रखंड कार्यालय में निर्माण श्रमिकों एवं मनरेगा श्रमिकों के निबंध हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा कैंप में आए श्रमिकों को बोर्ड योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई
साथ ही ऑन स्पॉट 118 श्रमिकों का निबंधन बोर्ड के पोर्टल पर करवाया गया।वहाँ उपस्थित श्रमिकों को यह भी जानकारी दी गई कि उक्त निबंधन से उन्हें बोर्ड द्वारा संचालित 16 तरह की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा जिसमें मातृत्व लाभ पितृत्व लाभ, नगद पुरस्कार, साइकिल क्रय योजना, मृत्यु अनुदान, दाह संस्कार हेतु सहायता, पेंशन योजना आदि शामिल हैं l निबंधन हेतु न्यूनतम 90 दिन
निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया जाना अनिवार्य है l निबंधन हेतु आधार कार्ड, रंगीन फोटोग्राफ, बैंक पासबुक एवं कार्य प्रमाण पत्र संबंधित घोषणा पत्र अनिवार्य है।कैम्प में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारीश्री संजीव कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, वसुधा केंद्र के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि अजय पासवान सहित अन्य उपस्थित रहे।