सलैया थाना क्षेत्र के शिवा बिगहा गांव में शनिवार की शाम झोला छाप चिकित्सक के चक्कर में पड़कर एक 11 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। मृतक बच्ची की पहचान मदनपुर खिरियावां गांव निवासी लवकुश की पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया अपनी मां के साथ मामा के घर शिवा बिगहा आई थी। जहां आज दोपहर में उसे बुखार आया। परिजन गांव के ही एक झोला छाप चिकित्सक से उसका इलाज करवाया।
मगर रिया का बुखार कम नहीं हुआ और उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड पहुंचे जहां चिकित्सक डॉक्टर अनुप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद सदर अस्पताल परिजनों के चित्कार से गूंज उठा।