समकालीन जवाबदेही पत्रिका का लोकार्पण 29 दिसंबर को 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय औरंगाबाद से निकलनेवाली समकालीन जवाबदेही पत्रिका संस्मरण विशेषांक का लोकार्पण 29 दिसंबर को समाहरणालय के समीप अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में किया जाएगा।इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि लोकार्पण के मौके पर राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों की गरिमामई उपस्थिति होगी।

- Advertisement -
Ad image

पत्रिका के मीडिया प्रभारी सह प्रबंध संपादक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि पत्रिका के प्रकाशन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ कुमार विरेन्द्र, संपादक मंडल डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, धनंजय जयपुरी,राकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है। प्रधान संरक्षक पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह,संरक्षक शंभूनाथ पांडेय,संरक्षक मंडल डॉ शिवपूजन सिंह,डॉ रामाधार सिंह,सिद्धेश्वर विद्यार्थी,

शिवनारायण सिंह,देवेंद्र दत्त मिश्र,राम किशोर सिंह, मार्गदर्शक मंडल प्रो चंद्रशेखर पांडेय,डॉ हनुमान राम,डॉ सुधीर कुमार मिश्र, कृष्ण देव पांडेय,लालदेव प्रसाद,लवकुश प्रसाद सिंह की विशेष भूमिका है। प्रबंध संपादक की जिम्मेवारी पुरुषोत्तम पाठक,चंदन पाठक,उज्जवल रंजन,सुरेश विद्यार्थी ने निभाई तो संपादन सहयोग में अवनीश यादव,धर्मेंद्र कुमार सिंह,श्वेता शुभम की भूमिका रही।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विज्ञापन प्रसार में डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र,अलख देव सिंह, राम भजन सिंह,राम सुरेश सिंह ने भूमिका निभाई। वहीं मीडिया प्रभारी के रूप में सुरेश विद्यार्थी एवं अंबुज पांडेय ने सहयोग किया।आवरण सज्जा में प्रो अजय जैतली ने सहभागिता निभाई।

लगातार 8 वर्षों से यह पत्रिका प्रतिवर्ष औरंगाबाद से निकाली जा रही है और पत्रिका में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित लेखकों की रचनाएं रहती है। यह संस्मरण विशेषांक के रूप में वर्णित है।

Share this Article

You cannot copy content of this page