औरंगाबाद। जिला मुख्यालय औरंगाबाद के समाहरणालय के समीप अवस्थित नगर भवन में समकालीन जवाबदेही पत्रिका का लोकार्पण आज किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रिका के प्रधान संपादक प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि 29 दिसंबर को पूर्वाहन में औरंगाबाद से लगातार 8 वर्षों तक निरंतर निकलने वाले समकालीन जवाबदेही का लोकार्पण झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
जबकि,मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही एवं मुख्य वक्ता श्री प्रकाश शुक्ला की गरिमामई उपस्थिति होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच देव चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह जी करेंगे जबकि संचालन की जिम्मेवारी प्रसिद्ध अधिवक्ता प्रेमेंद्र मिश्रा को दी गई है। लोकार्पण समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम की समीक्षा की गई समीक्षोपरांत पाया कि सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
इस पत्रिका को सफल प्रकाशन कराने में इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र की विशेष भूमिका रही है तो दशरथ प्रसाद रामनंदन पांडेय बी एड कॉलेज चित्रगोपी प्रायोजक की भूमिका में है।
मुख्य संरक्षक के रूप में शंभूनाथ पांडेय जी की भूमिका प्रमुख है।वहीं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री धनंजय पुरी, डॉ रामाधार सिंह, पुरुषोत्तम पाठक,चंदन कुमार, उज्ज्वल रंजन, अवनीश यादव भी लगातार कार्यक्रम को सफल करने में लगे हुए हैं।