समन्वय सह फॉलो अप बैठक का किया गया आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े  अधिकारी

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में सोमवार  को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं सभी कर्मियों का अनिवार्य रुप से उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का फायदा पंचायत स्तर पर मिल सके।

इसके अतिरिक्त विभागीय निर्देश के आलोक में नए पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को अपने अंचल अंतर्गत सरकारी भूमि का लैंड रजिस्टर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पंचायत स्तर पर युवाओं में खेल प्रतिभा निखारने के लिए खेल मैदान बनाए जाने के लिए जुड़े पदाधिकारी से स्थल चिन्हित करें और अगले सप्ताह उप विकास आयुक्त के साथ बैठक करें एवं 15 दिनों में उसका सूची दें एवं साथ में बच्चे को खेलने का जो भी उपकरण हो उसे उपलब्ध कराने की दिशा निर्देश दिया गया.

नगर परिषद से संबंधित कार्यों का समीक्षा की गई जिसमें पेयजल की समस्या से निपटने के लिए सभी प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ को कार्य स्थलों के निरीक्षण करने को कहा गया, जिसमें एसडीओ के द्वारा मॉनिटरिंग करने का दिशा निर्देश दिया गया।

बंदोबस्ती कार्य के लिए सभी पदाधिकारी को सरकारी भूमि का खाता,खेसरा, मौजा एवं खतियान सबका नया सूची तैयार होगा इसलिए अपने-अपने भूमि की जानकारी एक सप्ताह में शीघ्र दें। मापी से रिलेटेड सभी अमीन को आदेश दिया गया कि जो लोग पहले अप्लाई किए हैं उसका पहले मापी हो, मापी के कार्य के लिए बुधवार को चिन्हित कर कार्य को निष्पादित करेंगे। सभी अंचलाधिकारी को गवर्नमेंट रजिस्टर बनाने की सलाह दी गई एवं जो भी कार्य लंबित है उसे शीघ्र निष्पादित करने का दिशा निर्देश दिया गया।

कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को पीएम किसान समृद्धि योजना का लाभ लेने वाले किसानो का कागजातों का सत्यापन सही से करा देने की बात कही गई.

जिला पदाधिकारी महोदय निरीक्षण के लिए जाएं तो सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया की सारे प्रखंड स्तर पदाधिकारी हो उपस्थित रहने का आदेश दिया गया

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद,भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी,वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, डीपीओ आईसीडीएस,एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page