रविवार को औरंगाबाद में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन शहर के गांधी मैदान में किया गया था जहां सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आपदा प्रबंधन,लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तिरंगा झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी।इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने गांधी मैदान में पैरेड का निरीक्षण किया और केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से जिले में चलाई जा रही विकास की
विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार विकास के प्रति कटिबद्ध है और अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति पूरी तरह से संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों को दर्शाने वाली झांकियों को देखा और उत्कृष्ट झांकियों तथा बेहतर पैरेड करनेवाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर काराकाट लोक सभा के सांसद राजाराम सिंह,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
वहीं मंच से संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहां की आप सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस, 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर हम सर्वप्रथम उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस एवं देशभक्ति के बल पर विदेशी दासता से मुक्ति दिलायी। साथ ही हम भारत माता के उन वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो हाल के दिनों में सीमा पर मातृभमि की अस्मिता की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।
हमारे जिला के नायक रहे बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिन्हा जी जिन्होनें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के प्रथम आन्दोलन चम्पारण सत्याग्रह में महती भूमिका निभाई थी एवं बिहार के विकास में अप्रतिम भूमिका अदा की थी। उन्हें आज विशेष रूप से स्मृत कर उनका बंदन करता हूँ
हमारा तिरंगा हमारे राष्ट्र के स्वतंत्रता, सम्प्रभुता एवं एकता का प्रतीक है। हमारे जिला के ओबरा प्रखण्ड के खरांटी ग्राम के 19 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जगतपति कुमार पटना सचिवालय गेट पर दिनांक-11 अगस्त, 1942 को तिरंगा को फहराने के क्रम में शहीद हो गये। अन्ततः क्रान्तिकारी बलिदानियों के शहादत एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के निर्देशन में संचालित अहिंसात्मक आन्दोलन के फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी 1950 को देश में अपना संविधान लागू किया गया
इस वर्ष जिले के 55 विद्यालयों में Boot Model के तहत कम्प्यूटर लैब संचालित कराया गया है। जिससे सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा प्रदान की जा रही है। भारत सरकार द्वारा “PM Shri” योजना के अन्तर्गत जिले के 16 विद्यालयों को चयनित किया गया है, जहाँ आधारभूत संरचना विकसित कर मॉडल विद्यालय का स्वरूप प्रदान किया जायेगा। जिले के 57 भवनहीन नवसृजित विद्यालयों में भवन निर्माण कराया जा रहा है तथा जिन विद्यालयों में कमरों की कमी था, उन विद्यालयों को चिन्हित कर 119 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।
“मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना” के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग के चयनित लाभुकों को वाहन क्रय करने हेतु 1351 लाभुकों को अनुदान की राशि भुगतान किया गया है।
कृषि विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत किसानों को वर्ष में 6000 (छः हजार) रू० खाद बीज एवं अन्य उत्पादन सामग्रियों के क्रय हेतु दिया जाता है। जिले में अब तक 1,92,910 (एक लाख बानवे हजार नौ सौ दस) किसानों को इस योजना का लाभदिया गया है
वित्तीय वर्ष 2023-24 से अबतक विभिन्न आपदाओं में मृत कुल 103 व्यक्तियों के आश्रितों को कुल 4,12,00,000/- (चार करोड़ बारह लाख) रूपये अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया गया है।
समेकित बाल विकास के अन्तर्गत 0-6 वर्ष के बच्चों एवं किशोरियों एवं धातृ महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाऐं संचालित की जा रही है140 आँगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में कुल 2538 (दो हजार पाँच सौ अड़तीस) आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यरत हैंमुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल-8546 (आठ हजार पाँच सौ छियालीस) लाभर्थियों को पंजीकृत किया गया है।
ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ बिहार अभियान इत्यादि योजनाऐं संचालित की जा रही है। जिसमें अबतक कुल 87.744 (सतासी हजार सात सौ चौवालीस) लाभुकों द्वारा आवास निर्माण पूर्ण किया जा चुका हैमनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कुल 53.13 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1,19,825 (एक लाख उन्नीस हजार आठ सौ पचीस) परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया हैजल जीवन हरियाली अभियान के अन्र्तगत मनरेगा के माध्यम से 4,89,606 (चार लाख नवासी हजार छः सौ छः) पौधे लगाये गयें हैसाथ ही 22 सार्वजनिक पोखर 162 आहर212 पाईन1578 सोखता, 11 चेक डैम तथा 62 निजी पोखरों का निर्माण कराया गया।
“गाँव की बागवानीहमारे गौरव की कहानी” के तहत उद्यानिक फसलों की व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कुल 07 किसानों द्वारा मिलकर प्रखंड देव के दुलारे पंचायत में 25 एकड़ में नींबू एवं 25 एकड़ में अमरूद की बागवानी किया जा रहा हैजिसमे उद्यान विभाग से ड्रिप सिचाई पद्धति योजना का लाभ कुल 32,03,300 (बतीस लाख तीन हजार तीन सौ) रू० का भुगतान किया गया हैराष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 140 किसानों के बीच 137 हेक्टेयर में आम, अमरूदपपीता, केला पौधारोपण एवं 27 कृषकों को 66,25,920 (छियासठ लाख पचास हजार नौ सौ बीस) की लागत से 11,83.200 (ग्यारह लाख तिरासी हजार दो सौ) स्ट्रॉबरी का पौधा वितरण किया गया है।
जिला पंचायती राज अन्तर्गत सरकार के महत्वकांक्षी योजना पंचायत सरकार भवन के अर्न्तगत 202 ग्राम पंचायतो में 59 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर ग्रामीण जनता को लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है। सोलर स्ट्रीट लाईट योजना अन्तर्गत 9562 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा चुका है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्गों एवं वंचित लोगों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित हैसरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 368 पीड़ित व्यक्तियों के बीच 3,20,00000 (तीन करोड बीस लाख) रूपये का वितरण लाभुकों के खाता में अन्तरण किया गया है।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास संचालित है। यहाँ लगभग 100 छात्रों के आवासन की सुविधा हैजिसमें छात्रों को प्रतिमाह 1000 00 (एक हजार) रूपये एवं 15 किलो खाद्यान्न (9 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूँ) उपलब्ध कराया जाता है। अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय ग्राम मनिका प्रखण्ड-मदनपुर में संचालित है।
“जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली” इस मूल मंत्र को फलीभूत करने के लिए जिले में सभी स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहें हैंवन प्रमंडल औरंगाबाद द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 310 हे० वन भूमि पर 3,44,595 पौधा लगाये गये हैसाथ ही साथ सरकारी विभागों, किसानों तथा आमजनों के बीच इस वर्ष 6,07,409 (छः लाख सात हजार चार सौ नौ) पौधा वितरण किया गया हैइसके अतिरिक्त जीविको दीदीयों को 54,090 फलदार प्रजाति पौधा उपलब्ध कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा औरंगाबाद जिले में एक सदर अस्पताल, दाउदनगर में एक अनुमंडलीय अस्पताल, सभी प्रखंड मुख्यालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 60 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 246 स्वास्थ्य उप केंद्र संचालित किए जा रहे हैंजिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक्स-रे एवं पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था सुदृढ़ की
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा परवरिश योजना-248, प्रायोजन योजना-238 एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अर्न्तगत 21,555 लाभुकों को लभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्र्तगत जिले में इस वित्तीय वर्ष कुल-622 छात्राओं को 15,000/- रू० की दर से लाभन्वित किया गया है एवं अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं हेतु सहायता योजना अन्तर्गत 68 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 25000/- रू एकमुस्त आर्थिक सहायता राशि से लाभान्वित किया गया है। जिलान्तर्गत प्रखंड मुख्यालय के मौजा कुशी में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निमार्ण हेतु 01 ऐकड़ भूमि पर स्वीकृति विभाग द्वारा प्राप्त है।
औरंगाबाद जिला अन्तर्गत उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति करने हेतु कुल 02 नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। विद्युत की उपलब्धता सभी घरों तक उपलब्ध कराने हेतु कुल 790 ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित कराया गया है। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद जिलान्तर्गत कुल 43025 अदद उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
शहरी आजीविका समूह अंतर्गत 268 स्वयं सहायता समूहों को 3,54,86,000.00 (तीन करोड़ चौवन लाख छेयासी हजार) रुपए का वित्त पोषण बैंकों के माध्यम से कराया गया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत 579 घरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। हर घर नल का जल योजनान्तर्गत बुड़को के माध्यम से 7 वार्डों के 3770 घरों में निर्बाध पेयजलापूर्ति करायी जा रही है तथा शेष 26 वार्डो के 5700 घरों में पाईप लाईन बिछा दिया गया है।
विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA) योजनान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष शिक्षा प्रक्षेत्र में 07 विद्यालयों में 02 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, 2527 ऑगनवाड़ी केन्द्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा किट की आपूर्ति एवं आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र में कुटुम्बा, देव एवं नबीनगर प्रखंड अन्तर्गत 15 आँगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल औरंगाबाद द्वारा हर घर नल का जल योजनान्तर्गत 694 वार्डो में पूर्ण रूप से चालू हैपंचायती राज विभाग द्वारा हर घर नल का जल योजना कुल 2147 अद्द हस्तांतरण किया गया पूर्णतः चाल है
औरंगाबाद जिले में अभियान बसेरा-02 अंतर्गत कुल सर्वेक्षित परिवारों के विरूद्ध पूर्व में कुल 964 परिवारों की भूमि चिन्हित कर आवंटन की जा चुकी है। जनवरी माह में सर्वेक्षित सुयोग्य श्रेणी परिवारों के बीच 55 पर्चा का वितरण किया जा रहा है। इस तरह अबतक कुल 1019 लाभुकों के बीच बंदोबस्ती पर्चा उपलब्ध कराया जा चुका है।
आज 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को पुनः आज विशेष शुभकामनाएं देता हूं एवं फिर से विश्वास दिलाता हूं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला भी विकास के सभी मानदंडों पर तेजी से अग्रसर होकर निर्धारित सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा। साथ ही विकास यात्रा का संपूर्ण लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अवश्य पहुंचेगाइसके लिए सरकार पूर्णतः दृढ़ संकल्पित है।
अंत में, महान स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन करते हुए आप सभी को एक बार पुनः गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ