औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोहल्ले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को पंजाब राज्य के चंडीगढ़ पुलिस पहुंची। चंडीगढ़ की पुलिस ने नगर थाने के सहयोग से अभियुक्त के घर छापेमारी की मगर अभियुक्त के वहां नहीं रहने से गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली।
जिससे चंडीगढ़ पुलिस को खालीभस्थ लौटना पड़ा। शाम साढ़े सात बजे पुलिस सब इंस्पेक्टर परवीन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के चक्कर में पड़कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी और उस मामले में चंडीगढ़ थाने में निर्देश 31 अगस्त 2015 को मामला दर्ज कराया गया था और टिकरी मोहल्ले के युवक को उक्त कांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
कांड दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार था। इधर चंडीगढ़ पुलिस को यह सूचना मिली थी कि उक्त अभियुक्त औरंगाबाद अपने घर आया है। जिसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस औरंगाबाद पहुंची थी।