औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को उस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर एक युवती की अश्लील फोटो वायरल की जा रही थी। इस संबंध में शनिवार की रात्रि 9:31 पर पुलिस द्वारा बनाए गए मीडिया ग्रुप में एक प्रेस रिलीज जारी की गई।
जिसमें बताया गया कि 19 सितंबर को साइबर थाने में एक युवती द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। सूचना के आलोक में कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम के द्वारा कांड का उद्वेदन तकनीकी साक्ष्य एवं अनुसंधान के तहत कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के वीरनावा गांव निवासी गुरुदेव साव के 26 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार उर्फ बडू बिहारी के रूप में की गई है।