दाउदनगर( औरंगाबाद ) दाऊदनगर अनुमंडल के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगाईन गांव से दो देशी राइफल एक देसी कट्ठा एवं जिंदा कारतूस के साथ अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू कुमार उर्फ मंडल ग्राम नगाईन का रहने वाला है.उस पर पूर्व में गोह थाने में तीन कांड दर्ज है।
पीसी करते हुवे एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ था इसका सत्यापन किया गया तो युवक की पहचान राहुल कुमार उर्फ बिटु पिता ब्रजेश शर्मा उर्फ मंडल शर्मा ग्राम नगाईन के रूप में कि गईं थी ।
गोह थानाध्यक्ष द्वारा इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए इसका सत्यापन के लिए ग्राम नगाईन प्रस्थान किया गया ग्राम नगाईन पहुंचने पर अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशान देही पर उसके घर में तलाशी के क्रम में टिन के बक्से में रखा गया देसी कट्टा,एक रायफल एक गोदरेज में एक राइफल्स , 57 गोली का खोखा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।