औरंगाबाद। इन दिनों सर्द हवाओं में जहां आम जनमानस रात्रि के वक्त कंबल एवं रजाइयों में चैन की नींद ले रहे हैं।वही औरंगाबाद की पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रही है और कड़ाके की ठंड में सड़कों पर खुले आसमान के नीचे गस्ती कर रही है।
रात्रि के वक्त अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु नगर थाना की पुलिस पूरी रात पैदल गस्ती एवं बाइक गस्ती करती रही और शहर के विभिन्न मुहल्लो में घूम घूमकर कई लोगों के घरों के खुले मुख्य द्वार को बंद कराती रही। ताकि असामाजिक तत्व इवान अपराधिक गतिविधि में संलिप्त लोग इस ठंड के मौसम का फायदा न उठा ले। इस दौरान पुलिस द्वारा रात्रि के समय चौक चौराहों से गुजरने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद उन्हें उनके गंतव्य स्थान को जाने दे रही है।
इसके अलावा दिवा और रात्रि गस्ती के दौरान वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है।नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात महिला और पुरुष बल द्वारा बाइक एवं पैदल गस्ती करते हुए न्यू एरिया, श्री कृष्ण नगर, सत्येंद्र नगर, कर्मा रोड, क्लब रोड, महाराजगंज रोड, क्षत्रिय नगर, चितौड़ नगर, नवाडीह रोड, कर्बला, शाहपुर, धरनीधर रोड, सिन्हा कॉलेज रोड, नॉर्थ कोयल कॉलोनी, नदी घटी कॉलोनी, गंगटी आदि मुहल्ले में भ्रमण कर लोगों को सचेत और सतर्क किया गया।