सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद में मातृ सम्मेलन का आयोजन 

5 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो मां को समर्पित है ।यह दिन हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है ।इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद बिहार में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

मातृ सम्मेलन का शुभारंभ डॉक्टर शीला वर्मा जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।मंचासीन मुख्य अतिथि डॉक्टर शीला वर्मा जी, डॉक्टर कुमारी शशि जी ,डॉक्टर निहारिका जी ,श्रीमती सोनी कुमारी जी, सचिव श्री बजरंगी प्रसाद जी, विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार जी ,कोषाध्यक्ष श्री संजीव रंजन जी

,श्रीमती मनोरमा देवी जी, जिला भाजपा अध्यक्ष अनीता सिंह जी ,सरस्वती देवी जी, सारिका जी ,गुड़िया जी डॉक्टर शिवपूजन जी, बहन मधु जी की ,सम्मानित 280 माताओं की गरिमामय उपस्थिति रही। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च खंड की प्रधानाचार्य श्री सुमन जी के द्वारा मां शारदे और सम्मानित माता बहनों के चरणों में नमन वंदन और धन्यवाद ज्ञापन कर समस्त अतिथियों का परिचय कराया गया विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य अनंत दीदी जी और विद्यालय की अन्य दीदी आचार्य द्वारा समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्वागत गीत कक्षा 8 की बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम की उपयोगिता श्रीमती अनंत दीदी जी के द्वारा उद्बोधित किया गया विद्यालय की योजनाओं की जानकारी आचार्य श्री जितेंद्र सिंह जी के द्वारा विचार दिया गया कि सभी माताए ऐसे विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित हैं जो निरंतर छात्र विकास सामाजिक उत्थान में निरंतर प्रयासरत और संलग्न है विद्यालय की योजना निर्माण में बाल केंद्रित विचारधारा को केंद्र में रखकर बनाया जाता है जिस कारण विद्यालय से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी गण आज उच्च पद पर आसीन है और सामाजिक सांस्कृतिक प्रशासनिक उत्थान में संलग्न है ।

विचार प्रस्तुतिकरण के बाद भजन कान्हा बंसी बजाए राधा चली आए भजन पर कक्षा 6/7 की बहनों द्वारा मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया ।मुख्य अतिथि शशि जी ,डॉक्टर शीला वर्मा जी द्वारा माता और बहनों को सुझाव दिया गया कि पारिवारिक जीवन का निर्वाह करते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार जी ,सचिव श्री बजरंगी प्रसाद जी द्वारा माता एवं बहनों द्वारा प्रस्तुत किए गए विचारों को मार्गदर्शन के रूप में लेते हुए सामूहिक रूप से विद्यालय उत्थान किया जाएगा ऐसी बात कही गई

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमंत जी के द्वारा कहा गया पूरे जगत में बच्चों के हितैषी जनों में गुरु और माता-पिता का स्थान सर्वोत्तम है उनमें भी माता के स्थान सबसे ऊपर है माता और आदरणीय हैं साथ ही विचार प्रस्तुत किए कि माता-पिता निरंतर विद्यालय से संपर्क में है

विद्यालय से अपने विचारों का आधार प्रदान करते रहे ताकि सामूहिक रूप से हम लोग बच्चों के प्रगति को क्रियान्वित करते रहे जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह जी ने विद्यालय और वरिष्ठ अतिथियों को सम्मानित करते हुए साथ ही अन्य माता बदन बहनों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आधुनिकता के युग में मोबाइल इंटरनेट का उपयोग बहुत हद से ज्यादा हो रहा है

जिस समय की बहुत बर्बादी हो रही है और बच्चे संस्कार सभ्यता सहीन होते जा रहे हैं जिस कारण यही संस्कारहीन बालक पितृ आश्रमों में अपने माता-पिता को छोड़ देते हैं इसलिए बच्चों की संस्कार की ज्ञान को व्यवहार में उतरने पर ध्यान देना चाहिए साथ ही कहा कि इसलिए सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों में संस्कार का प्रवाह करते हुए पठन-पाठन को क्रियान्वित करता है।

इसी उद्बोधन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें समाज में फैली एक गलत कदम वृद्धो को वृद्धाश्रमों में छोड़ देने पर कुठाराघात किया गया। अध्यक्ष श्रीमती सोनी देवी जी ने उद्बोधन में वृद्ध माता-पिता की सेवा करने की प्रेरणा दी कन्या भारती की बहन मधु द्वारा मातृ सम्मेलन से जुड़े विचारों पर अमल करने का निवेदन किया गया अंत में आभार ज्ञापन डॉक्टर निहारिका सिंह जी के द्वारा किया गया ।इसी के साथ मातृ सम्मेलन का सफल आयोजन कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Share this Article

You cannot copy content of this page