सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस,रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को  सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया भारत माता के पूजन के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

- Advertisement -
Ad image

ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री सुमंत कुमार जी के द्वारा किया गया तथा राष्ट्र गान झंडे को सलामी विधिपूर्वक किया गया। प्रधानाचार्य जी के द्वारा अतिथि परिचय कराया गया, स्वागत गीत भइया बहनों द्वारा गाया गया, हिन्दी भाषण बहन आस्था कुमारी बहन खंड स्वयम सिद्धा पराशर उच्चतर खंड द्वारा दिया गया।

अंग्रेजी भाषण भैया आकाश कुमार संस्कृत भाषण दीपिका बहन विद्या मंदिर के द्वारा किया गया वीरांगना लक्ष्मी बाई के ऊपर रोमांचक झांकी अदिति कुमारी के द्वारा प्रस्तुत की गई। मंच संचालन राकेश पांडे तथा सहयोग जितेन्द्र कुमार जी विश्वजीत कुमार जी श्रीमति अनुपम जी कर रहि थीं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एंकरिंग का कार्य दीपाली मिश्रा शांभवी मिश्रा कर रही थी। कार्यक्रम प्रमुख श्री मदनजीत सिन्हा एवम सह प्रमुख श्री मानवेंद्र जी समस्त कार्यकम को सफल बनाने में लगे थे। अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए डॉक्टर शिवपूजन सिंह जी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नागरिकों को संविधान के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय प्रबंधकरिणी समिति के सचिव श्रीमान बजरंगी प्रसाद जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 75वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता एवम आजादी को अक्षुण्ण बनाने पर बल दिया भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी। देश के प्रति जिम्मेदार से कार्य करने पर बल दिया और श्रोताओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक श्रीमान शिवनंदन जी की गरिमामय उपस्थिति थी।

समस्त कार्यकम शांति एवम विधिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाषण गीत, स्वागत गीत, झांकी सभी में सजीवता देखी गई पूरे भक्तिमय एवम राष्ट्रीयता की पराकाष्ठा में कार्यक्रमा किया गया। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जैसे गीत सुनकर दर्शक झूम उठे। आभार ज्ञापन किशोर भारती के सचिव एवम कन्या भारती के सचिव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकनो अभिभावक अतिथि आचार्य जी दीदी जी भैया बहन उपस्थित थे वंदे मातरम् गाने के बाद कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न हो गया।

इस अवसर पर भारत माता पूजन विद्यालय प्रबंधकरिणी समिति के अध्यक्ष श्री शिवपूजन सिंह जी मुख्य अतिथि एवम विद्यालय के माननीय सचिव बजरंगी प्रसाद जी, रोहतास विभाग प्रमुख श्री उमाशंकर पोद्दार जी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजीव रंजन जी एवम विद्यालय उच्चतर खंड के प्रधानाचार्य श्री सुमंत कुमार , प्राथमिक खंड के प्रधानाचार्य श्री सुमंत कुमार जी उपाध्यक्ष डॉक्टर शोभा रानी जी के द्वारा किया गया डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे जी एवम सुरेश प्रसाद जी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page